खूंटी में प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
खूंटी, 2 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा के निर्देश पर रनिया, कर्रा एवं खूंटी सहित अन्य प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं के घर जाकर प्रपत्र 7 की सुपर चेकिंग की।
इस दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए बीडीओ ने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना हो, नाम में सुधार करना हो और किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाना हो, तो 12 जनवरी तक संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने, विलोपन एवं सुधार संबंधी प्रविष्टियों की जांच के लिए स्थल पर जाकर क्षेत्र सत्यापन का कार्य भी किया। साथ ही उन्होंने बीएलओ के पास उपलब्ध बीएलओ रजिस्टर की जांच की और पुनरीक्षण संबंधी कार्याें के बारे में पदाधिकारियों-कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।