बीडी राम के खिलाफ फिर चिपकाया गया पोस्टर
पलामू, 19 मार्च (हि.स.)।पलामू के सांसद और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम उर्फ वीडी राम के खिलाफ लगातार पोस्टरबाजी की जा रही है। अब मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पोस्टरबाजी की गई है। शहर के तीनकोनिया गैरेज के पास सड़क किनारे दीवार पर पोस्टर टंगा मिला। पोस्टर लगाए जाने की सूचना पर मंगलवार को कई लोग सड़क किनारे खड़े होकर उसे पढ़ते नजर आए।
बताते चलें कि इससे पहले पलामू प्रमंडल के अलग-अलग क्षेत्र में सांसद वीडी राम की तस्वीर लगी पोस्टर लगाई गई थी। गढ़वा जिले के एक दर्जन से अधिक मंडल अध्यक्षों ने सांसद वीडी राम का विरोध करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा है।
मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पोस्टर लगाए जाने पर एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है। पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सांसद वीडी राम की उम्मीदवारी बदलने का आग्रह किया गया है। साथ ही उन्हें बाहरी बताया गया है। पोस्टर में यह भी कहा गया है कि बाहरी उम्मीदवार नहीं चाहिए, स्थानीय को मौका मिलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।