बांकी नदी तट हुआ कांग्रेस नेता राजमोहन पोलू का अंतिम संस्कार
पलामू, 28 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेता रहे राजमोहन पोलू का जिले के पांडु प्रखंड के बांकी नदी तट पर गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर राजमोहन की बेटी, पत्नी एवं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बेटी मेघा कुमारी ने कहा कि जेल से निकलने के बाद से उसके पिता की जान का खतरा बना हुआ था। कई बार इस संबंध में लिखित जानकारी दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया। राजमोहन की पत्नी रूपा देवी ने भी प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। अन्य परिजनों ने कहा कि लगातार चैनपुर थाना क्षेत्र में हत्या हो रही है। बावजूद प्रशासन सुरक्षा देने में फेल है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र चन्द्रवंशी और सांसद वीडी राम से राजमोहन पोलू के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में राजमोहन पोलू की अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमास्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए पोलू के पैतृक आवास कुटमु पहुंचे। घर से अंतिम यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।