जरियागढ़ में कैंप लगाकर बैंक के लंबित 16 मामलों का किया गया निष्पादन
खूंटी, 28 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के निर्देशन में स्थायी लोक अदालत द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ ग्राम में बुधवार को बैंक से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बैंक के एलडीएम, शाखा प्रबंधकों, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, डालसा सचिव राजश्री अपर्ना कुजूर, स्थायी लोक अदालत के सदस्य मधु चंदा रजक की उपस्थिति में बैंक के कर्मचारियों ने सुलह के आधार पर बैंक संबंधित वादों का निष्पादन कराया। डालसा सचिव के अनुसार स्थायी लोक अदालत द्वारा आयोजित कैंप में बैंकों में लंबित कुल 16 मामलों का निष्पादन किया गया तथा दो लाख 45 हजार रुपये क राशि का सेटलमेंट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।