बेंगलुरू से घर लौट रहा पांकी का मजदूर 16 दिन से लापता

बेंगलुरू से घर लौट रहा पांकी का मजदूर 16 दिन से लापता
WhatsApp Channel Join Now
बेंगलुरू से घर लौट रहा पांकी का मजदूर 16 दिन से लापता


पलामू, 2 मार्च (हि.स.)। जिले के पांकी प्रखंड के सुड़ी गांव निवासी मजदूर बबलू भुइयां लापता हो गया है। वह बेंगलुरू से काम कर घर लौट रहा था। उसका मोबाइल फोन लगातार बंद बता रहा है। परिजन किसी अनहोनी की घटना से सहमे हुए हैं। उसके पिता मथुरा भुइयां ने पांकी थाना में आवेदन देकर बेटे के खोजबीन की गुहार लगायी है।

बताया जाता है कि बबलू बंगलुरू में काम करता था। 16 फरवरी को बबलू दोस्तों से यह कहकर बंगलुरू से निकला कि वह त्रिपति धाम होते हुए घर चला जाएगा लेकिन 16 दिन बाद भी वह घर नहीं लौटा है। बबलू भुइयां के पिता मथुरा भुइयां ने शनिवार को कहा कि बबलू भुइयां का मोबाइल बंद बता रहा है। परिजन किसी अनहोनी से डरे-सहमे हुए हैं। बबलू के पिता का आरोप है कि पांकी थाना पुलिस एक्शन नहीं ले रही है।

पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन मिला है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story