षडयंत्र को लेकर ठोस सबूत पर कानून की मदद लें बाबूलाल : विनोद

WhatsApp Channel Join Now
षडयंत्र को लेकर ठोस सबूत पर कानून की मदद लें बाबूलाल : विनोद


रांची, 3 जून (हि.स.)। भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप न केवल तथ्यहीन हैं, बल्कि यह उनके राजनीतिक दिवालियापन का प्रमाण भी है। बाबूलाल मरांडी के प्रति हम सभी सम्मान का भाव रखते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अब भाजपा के एजेंडे का हिस्सा बनकर झूठ और भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। यह बातें झारखंड मुक्मि मोर्चा झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि वे बाबूलाल मरांडी के निजी पीड़ा का सम्मान करते हैं, लेकिन इससे उन्हें यह अधिकार नहीं मिल जाता कि वे निराधार आरोपों से एक संवैधानिक सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश रचते रहें।

उन्होंने कहा कि यदि बाबूलाल मरांडी के पास कोई ठोस सबूत है कि उनके और उनके करीबियों के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है, तो उन्हें कानून की मदद लेनी चाहिए। आखिर वह कब तक राजनीतिक बेचारा बन कर सियासत करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि झामुमो आंदोलन से निकली पार्टी है जिसने जनसरोकारों के लिए दशकों तक संघर्ष किया है। त्याग का पाठ हमें किसी से सीखने की जरूरत नहीं। आदिवासी हितों की रक्षा हमारा मूल मंत्र है। बाबूलाल मरांडी ने नगड़ी या किसी अन्य स्थान पर आदिवासियों के हित में क्या कार्य किया, यह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि भाजपा की सरकारों ने उनके कार्यकाल में कितनी बार नगड़ी जैसे संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story