छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रामगढ़, 8 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में हाई स्कूल के छात्रों के बीच जागरूकता पैदा की जा रही है। आज की युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे, तभी देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है। किसी उद्देश्य से गुरुवार को रामगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय में तंबाकू निषेध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला कंसल्टेंट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू एक ऐसा तत्व है जो हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है। यह एक ऐसा तत्व है जो हमें यह पता चलने नहीं दे रहा है कि यह एक मीठा जहर है, जो धीरे-धीरे हमारे शरीर के सभी अंगों को खा रही है। आज हमारा युवा वर्ग तंबाकू के चलते अपने स्वस्थ जीवन को खोता जा रहा है। एक स्वस्थ समाज के निर्माण में उसका योगदान कम होता जा रहा है।
तंबाकू सेवन से होता है कैंसर
जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को यह बताया गया कि तंबाकू से मुंह के कैंसर के साथ-साथ अन्य ऐसी ऐसी बीमारियां भी होती हैं, जो एक परिवार को एक पीढ़ी से पीछे धकेल देती है। सबसे अधिक तंबाकू के द्वारा हृदय रोग हैं जो आज के समय में सभी लोगों को परेशान किए हुए हैं। उसके साथ-साथ दमा अस्थमा एक ऐसी बीमारियां है जो इंसान को जीते जी मार रही है। कार्यक्रम के दौरान जिला परामर्शी विनय कुमार शर्मा के द्वारा बच्चों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ में यह भी बताया कि किस तरह तंबाकू कंपनियां बच्चों को अपने जाल में फंसा रही है। यह कंपनियां तंबाकू बेचकर मुनाफा कमा रही हैं और बदले में हमारे समाज को खोखला करती जा रही है। यह तंबाकू कंपनियां हमारे पर्यावरण को भी प्रभावित कर रही हैं। क्योंकि तंबाकू उद्योग को फलने फूलने में हमारे पर्यावरण से बहुमूल्य लकड़ियों को जलाकर उसे तैयार किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।