तोरपा के विभिन्न विद्यालयों में चलाया गया जागरुकता अभियान

तोरपा के विभिन्न विद्यालयों में चलाया गया जागरुकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
तोरपा के विभिन्न विद्यालयों में चलाया गया जागरुकता अभियान


खूंटी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। तोरपा थाना पुलिस के सौजन्य से मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय उकड़ीमाड़ी, राजकीय मध्य विद्यालय गिड़ुम सहित कई विद्यालयों में डायन बिसाही, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, सोशल मीडिया सहित अन्य सामाजिक बुराइयों और अंधविश्वास के संबंध में जाकरुकता अभियान चलाया गया।

विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी सब इंस्ेपेक्टर प्रभात रंजन पांडेय ने कहा कि डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ विद्यार्थी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोई सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story