अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को बीडीओ ने किया जब्त, कारोबारियों में हड़कंप
पलामू, 13 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया में जिले के हैदरनगर की परता पंचायत के कबरा खुर्द बालू घाट से अवैध रूप से बालू बिक्री किये जाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए हैदरनगर बीडीओ विजय प्रताप मालवा ने शनिवार को कबरा खुर्द बालू घाट से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त किया है। इससे बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है। बीडीओ ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया है।
बीडीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर मालूम हुआ कि एक ही चालान पर एक ट्रैक्टर दिनभर बालू का परिवहन कर रहा है। इसके बाद उन्होंने कैटेगरी-1के तहत चिन्हित कबरा खुर्द के सोन नदी घाट पर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जप्त किया। जिन दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है, उनके पास शनिवार का चालान न होकर पूर्व की तिथि का चालान था।
बीडीओ ने बालू के इस अवैध उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग एवं डीटीओ पलामू को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है। बताया जाता है कि अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ऊंची पहुंवालों की है, जिसे छोड़ने के लिए मगजमारी चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।