एटीएस ने छापेमारी कर हथियार बरामद किया
लोहरदगा, 22 अगस्त (हि.स.)। आंतकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के स्लीपर से जु़ड़े होने के सूचना के बाद गुरुवार को एटीएस झारखंड की टीम ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो पंचायत के कौवाखाप गांव में मुस्लिम अंसारी के पुत्र अलताफ अंसारी के मकान पर छापामारी करते हुए दो हथियार तथा एक एयर गन बरामद किया है। अलताफ अंसारी फरार बताया जा रहा है।
एटीएस की टीम ने हथियार तथा कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद करते हुए रांची निकल गई है। एटीएस को टीम कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।इधर इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।