जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम देवघर रवाना

जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम देवघर रवाना
WhatsApp Channel Join Now
जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम देवघर रवाना


खूंटी, 19 मार्च (हि.स.)। 17वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर बालक-बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय एथलेटिक्स टीम मंगलवार को देवघर के लिए रवाना हुई। खूंटी जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव दशरथ महतो, आनंद राम, जुनास मुंडू आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना देकर रवाना किया।

इस संबंध में एथलेटिक्स संघ के सचिव और पूर्व हॉकी कोच दशरथ महतो ने आशा जताई कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में परमानंद कुमार देवघर गए हैं। प्रतियोगिता देवघर में 20 से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story