असम और यूपी से शिकायत, गोल्हना का युवक गिरफ्तार

असम और यूपी से शिकायत, गोल्हना का युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
असम और यूपी से शिकायत, गोल्हना का युवक गिरफ्तार


पलामू, 6 मार्च (हि.स.)। असम और उतर प्रदेश से यूट्यूब चैनल मालिकों द्वारा साइबर सेल को की गयी ऑनलाइन शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना के कुंदन कुमार तिवारी (25) को बुधवार को गिरफ्तार किया। कुंदन के खिलाफ साइबर क्राइम से संबंधित पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी थी। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुंदन को गिरफ्तार किया।

नगदी और यूट्यूब धोखाधड़ी का आरोप

कुंदन कुमार तिवारी पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन एक हजार रूपए एवं यूट्यूब धोखाधड़ी की है। कुंदन का अपना यूट्यूब चैनल भी है। उसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। कुंदन यूट्यूब चैनल भी बनाता है। साथ ही ठीक भी करता है। इसी के माध्यम से उसने दूसरे यूट्यूब चैनल मालिकों के यूजर आइडी और पासवर्ड रख लिया था। उस पर आरोप है कि उसने यूजर आइडी और पासवर्ड से यूट्यूब चैनल को हैक भी किया।

कुंदन को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उसका मोबाइल एवं अन्य तकनीकी सामान भी जब्त किया है। साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी कुंदन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। युवक पर असम और उतर प्रदेश के यूट्यूब चैनल हैक करने का आरोप है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story