डांस पे चांस प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगे कलाकार

WhatsApp Channel Join Now
डांस पे चांस प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगे कलाकार


रामगढ़, 11 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र अंतर्गत जामसिंह गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर डांस पे चांस प्रतियोगिता आयोजित होगी। 23 जनवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले भर के कलाकार अपना जलवा दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के युवाओं एवं कला प्रेमियों में खासा उत्साह है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में छिपे हुए नृत्य प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम पूरी तरह से सांस्कृतिक वातावरण में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियां देखने को मिलेगा।

सभी प्रतिभागियों के लिए खुला है मंच :राजू

ग्रुप के सदस्य राजू कुमार महतो ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह नृत्य प्रतियोगिता रामगढ़ जिला के सभी प्रतिभागियों के लिए खुला है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 100 निर्धारित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 2100, तृतीय पुरस्कार 1100 है। इसके अलावा विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं अन्य विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story