कलाकारों ने गणपति पूजन की झांकी में लगा दी चार चांद
रामगढ़, 8 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर में गणपति पूजन की धूम पिछले 24 घंटे से लगातार जारी है। विभिन्न पूजा पंडालों में लगाए गए झांकी की सराहना हो रही है। कलाकारों द्वारा पूजन के दौरान प्रस्तुत की गई झांकी में इस महोत्सव में चार चांद लगा दिया है। रामगढ़ के नेहरू रोड, शिवालय मंदिर के पास महाकाल भगवा सेना के द्वारा आयोजित गणपति पूजन महोत्सव में उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने अपने कला के रंग बिखरे।
भगवान शिव, मां दुर्गा, महिषासुर मर्दानी की झांकी लोगों ने खूब पसंद की। युवा संघ के द्वारा चट्टी बाजार में भी झांकी की प्रस्तुति हुई। वहां स्कूली बच्चों ने भगवान गणेश पर आधारित कई झांकी प्रस्तुत की। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। बिजुलिया तालाब में गणपति पूजा पंडाल में कलाकारों ने गणपति आरती, माता पार्वती की तपस्या और भगवान शिव की आराधना पर आधारित झांकी प्रस्तुत की। रांची रोड मरार में भी गणपति पूजन के दौरान गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।