पहले प्रधानमंत्री के घर में प्रधानमंत्री पैदा होता था, अब गरीब के घर में पैदा लेता है : अर्जुन मुंडा
खूंटी, 5 मई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने रविवार को तोरपा विधानसभा के पंडरा, ओकड़ा, डोड़मा, तिरला, सोनपुर गढ़, डोड़मा, चंपाबाहा, तपकारा आदि गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क कर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान की बात कही। अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मतदान करना है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आज मुझे ऐसे सख्श के साथ काम करने का अवसर मिला है, जो दिन रात सिर्फ देश की जनता के लिए सोचते हैं। हमारे प्रधानमंत्री देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने लिए लगातार काम कर रहे हैं, क्योंकि इससे सभी क जीवन में सुधार आएगा। हमारा देश विकसित होगा, तो यहां की जनता भी विकसित होगी। मुंडा ने कहा कि मुझे कृषि मंत्री के तौर पर भी काम करने अवसर मिला है। इस क्षेत्र में खेती-किसानी की अपार संभावनाएं हैं और इसको लेकर हम सभी मिलकर भविष्य में काम करेंगे। साथ ही मुझे जब से कृषि मंत्रालय का कार्यभार मिला है, तब से लेकर चुनाव घोषणा होने के पहले तक खूंटी लोकसभा में कई कृषि मेले का आयोजन किया जा चुका है। जिसका लाभ यहां के किसानों को मिला है। क्षेत्र के कई किसानों को दिल्ली औऱ बैंगलौर में प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे यहां उन्नत खेती की संभावना बढ़े। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मोदी की गारंटी से ही देश विकसित बनेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 साल तक जनता से झूठे वादे करती रही। इस चुनाव में भी व लोगों से झूठे वादे कर वोट लेना चाहती है, परन्तु देश झूठे वादों से नहीं चलती। उन्होंने कहा कि झूठे वादों को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों को देखकर वोट करें। देश अगर चलेगा तो मोदी की गारंटी से चलेगा। उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित व मजबूत बनाने के लिए वोट करना है। देश में कोई भूखा ना रहे यही मोदी का संकल्प है। मुंडा ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री के घर में प्रधानमंत्री पैदा लेता था, अब गरीब के घर में प्रधानमंत्री पैदा लेता है। नरेन्द मोदी गरीब का बेटा है, इसलिए वे गरीबों की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा की कांग्रेस के लोग अपवाह फैला रहे हैं कि मोदी संविधान बदल देगा.आरक्षण खत्म कर देगा. इस तरह का अपवाह फैलाकर तथा लोगों को डराकर वोट लेना ठीक नहीं हैं। अतः इस तरह के झूठ में ना पड़ें. चुनाव प्रचार के दौरान,पंडरा, डोड़मा, तपकारा, तोरपा में कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा।
बीमार सोमा मुंडा और सनिका पाहन से मिले अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने तोरपा दौरें के क्रम में रविवार को लोहाजिमी गांव पहुंचकर कोयल कारो संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सोमा मुंडा से मिले तथा उनका कुशल क्षेम पूछा। सोमा मुंडा विगत कई महीनों से अस्वस्थ है। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुंडा चम्पााबाहा गांव पहुंचकर सरना समाज के अगुवा नेता सानिका पाहन से भी मिले तथा उनका हालचाल जाना।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।