पलामू में अपराधी राजू तिर्की और बिट्टू सिंह जिला बदर

पलामू में अपराधी राजू तिर्की और बिट्टू सिंह जिला बदर
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में अपराधी राजू तिर्की और बिट्टू सिंह जिला बदर


पलामू, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने 90 लोगों पर 107 की कार्रवाई करने के बाद दो लोगों को जिला बदर किया है। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बाहलोलवा के निवासी कुख्यात अपराधी राजू तिर्की एवं हैदरनगर बिट्टू सिंह को जिला बदर कर दिया गया है। अगले छह महीने तक दोनों आरोपित पलामू में नजर आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि कई अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने का भी प्रस्ताव है।

उल्लेखनीय है कि अपराधी राजू तिर्की के खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, वह जमानत पर जेल से बाहर है। अपराधी बिट्टू सिंह पर हैदरनगर बाजार के सीमेंट व्यवसायी भाई सुनील लाल अग्रवाल एवं अनिल लाल अग्रवाल से 50 लाख रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर गोली चलाने का आरोप सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। बिट्टू भी जमानत पर जेल से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story