कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाना कार्यक्रम का उद्देश: एसडीओ

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाना कार्यक्रम का उद्देश: एसडीओ
WhatsApp Channel Join Now


कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाना कार्यक्रम का उद्देश: एसडीओ


-आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगा शिविर

खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा खूंटी प्रखंड की तिरला पंचायत, कर्रा की लरता, मुरहू की रुमुतकेल, अड़की की सोसोकुटी, तोरपा की सुन्दारी और रनिया प्रखंड की खटंगा पंचायत तथा खूंटी नगर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कदमा में शिविर का आयोजन किया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।

अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, वरीय पदाधिकारी और संबंधित प्रखंड के बीडीओ ने शिविर में आए लोगों को आवेदन देकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में प्रत्येक दिन निर्धारित अवधि के अनुरूप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों तक योजनाओं का लाभ तक पहुंचना है।

आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पारदेसीय छात्रवृत्ति योजना, अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सुंदारी पंचायत स्तरीय शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने का निर्देश दिया। ठंड को देखते हुए कम्बल, धोती-साड़ी लूंगी, स्कूली बच्चों को पोषाक आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। विभाग द्वारा बच्चों को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत चेक दिया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का भी वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story