सदान अपने अधिकारों को ध्यान में रखकर मतदान करे : राजेंद्र प्रसाद
खूंटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद का खूंटी में शुक्रवार को मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राजेंद्र प्रसाद अगंराबारी जाने के क्रम में कुछ देर के लिए खूंटी में रुके थे। राजेंद्र प्रसाद ने लोगों से अपील की कि मतदान आपका सबसे बड़ा अधिकार है और इसी चुनाव के माध्यम से आप देश का भाग्य बदल सकते हैं। इसलिए हर योग्य व्यक्ति वोट जरूर डाले।
राजेन्द्र ने कहा कि वोट करना राष्ट्र धर्म है। उन्होंने कहा कि सदान अपने अधिकारों को ध्यान में रखकर वोट करें, जिससे सरकार और राजनीतिक दलों के ऊपर मूलवासी सदानों के अधिकारों को लेकर दबाव बनाया जा सके और प्रत्याशी को एहसास हो कि वे मूलवासी सदानों के वोट से चुनाव जीत कर आए हैं।
इस मौके पर मूलवासी सदान मोर्चा खूंटी के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौंझू, संरक्षक किशोर गौंझू, युवा प्रदेश अध्यक्ष सयूम अंसारी, शिव कुमार कर, अजीत, श्रवण कुमार, घनश्याम महतो, संतोष गुप्ता संतोष गुप्ता, सुबोध महतो, अमित गौंझू आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।