बड़कागांव विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
रामगढ़, 28 अक्टूबर (हि.स.)।बड़कागांव विधानसभा से कुल 28 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है। सभी प्रत्याशियों के साथ सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर दिप्ती कुजूर ने समीक्षा बैठक की।
इस दौरान प्रत्याशियों द्वारा दर्ज कराए गए नामांकन और उसमें लगाए गए दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही उन्हें यह बताया गया कि कौन से दस्तावेज सही है और कौन से दस्तावेज गलत हैं। किस मुद्दे पर उनके नामांकन को रद्द किया जा सकता है। सभी प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मुद्दे को रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष रखा। रिटर्निंग ऑफिसर ने स्क्रुटनी के बाद नाम वापसी और फिर चुनाव चिन्ह आवंटित करने के लिए सिंबल के बारे में उन्हें जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।