रामगढ़ के टेंपल ऑफ वॉरियर में अनु नरवाल और अन्य खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ के टेंपल ऑफ वॉरियर में अनु नरवाल और अन्य खिलाड़ियों का हुआ सम्मान


रामगढ़, 5 अगस्त (हि.स.)। कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली रामगढ़ की बेटी अनु नरवाल सहित अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रामगढ़ शहर के कराटे क्लास, टेंपल ऑफ वॉरियर्स में सम्मानित किया गया।

अन्नू नरवाल के पिता देवेंद्र सिंह हैं। अनु वर्तमान में जुबली कॉलेज, भुरकुंडा की 12वीं कक्षा की छात्रा है। अन्नू ने कहा कि उपलब्धि के पीछे उनके कोच बीबी मोहंती का अहम योगदान है, जिन्होंने उन्हें बॉक्सिंग के गुर सिखाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। इससे पहले भी अन्नू ने भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित युवा राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। दिल्ली में आयोजित युवा राष्ट्रीय एसजीएफआई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया था। इस समारोह में राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बादल कुमार और अंजली कुमारी के साथ राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली काश्वी मेहता को भी सम्मानित किया गया।

रामगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव शशि पांडेय ने कहा कि बॉक्सिंग और कराटे जैसे खेलों में जिले के खिलाड़ियों की इस सफलता से हमें गर्व महसूस होता है। रामगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि अन्नू नरवाल और अन्य सभी खिलाड़ियों की सफलता रामगढ़ जिले के लिए एक प्रेरणा है। इनकी मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि हमारे जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हम इन खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे आगे भी इसी तरह जिले और देश का नाम रोशन करते रहें। कार्यक्रम के अंत में कोच बीबी मोहंती ने अन्नू नरवाल की तारीफ करते हुए कहा कि अन्नू ने अपने प्रदर्शन से हमें गर्व महसूस कराया है। उनकी इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और कभी न हार मानने वाले जज़्बे को जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story