बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज आगे बढ़ेगा: अरुण संगा
खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुरहू प्रखंड स्थित ईडेन इंग्लिश मीडियम स्कूल सुरुंदा में सोमवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सांगा शामिल हुए।
मौके पर अरुण सांगा ने कहा कि गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र हैं। गांव के बच्चे शिक्षित होंगे, तो समाज और गांव आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में कांगेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मो उस्मान, खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शशांक राज, एसडीए स्कूल खूंटी के राजेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने हिंदी, नागपुरी, मुंडारी आदि गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्राचार्य सहाय टोपनो ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।