आदिवासी समाज की हुई बैठक ,चरणबद्ध आंदोलन करने की बनी सहमति

WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी समाज की हुई बैठक ,चरणबद्ध आंदोलन करने की बनी सहमति


आदिवासी समाज की हुई बैठक ,चरणबद्ध आंदोलन करने की बनी सहमति


बोकारो, 18 मई (हि.स.)। नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित डोकवाटांड में संथाल समाज की एक बैठक समाजसेवी सीताराम मांझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इसमें ऊपरघाट सहित नावाडीह प्रखंड के पड़ोसी गोमिया ,बेरमो ,बिष्णुगढ़ और डुमरी के प्रखंड के लगभग बीस मौजा के संथाली प्रमुख समाज सेवियों ने उपस्थिति दर्ज करायी।

बैठक में बारी-बारी से बिचार रखने के बाद महिला के न्याय के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की सहमति के साथ कई प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। इसमें आठ मई को घटित घटना को एक मात्र घटना माना जाय ,यह मॉब लिंचिंग नही माना जाय ,आरोपित अब्दुल कलाम को दिया जाने वाला प्रोत्साहित राशि और सरकारी नौकरी को निरस्त करते हुए पीड़ित महिला को दस लाख रूपये ,एक सरकारी नौकरी और एक अबुआ आवास दिया जाय ।

मुसलमानों के साथ ,आर्थिक ,राजनीतिक ,समाजिक वहिष्कार किया जाय सहित दस प्रस्ताव को प्रमुखता से लिया ।

उल्लेखनीय है कि बैठक गत आठ मई को पेंक -नारायणपुर थाना स्थित कडरूखुटा में एक आदिवासी महिला के साथ तालाब में नहाने के दौरान पेंक निवासी अब्दुल कलाम ने दुष्कर्म करने कि प्रयास किया था। महिला के शोर मचाने पर कुछ ग्रामीणों वहां पहुंचे थे और अब्दुल कलाम के साथ मारपीट की थी। को मारपीट किया गया था। चोट लगने के बाद ईलाज के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story