पारदर्शिता के साथ हो आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली, सरकारी भवनों में होगा संचालन : डीसी

पारदर्शिता के साथ हो आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली, सरकारी भवनों में होगा संचालन : डीसी
WhatsApp Channel Join Now
पारदर्शिता के साथ हो आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली, सरकारी भवनों में होगा संचालन : डीसी


पारदर्शिता के साथ हो आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली, सरकारी भवनों में होगा संचालन : डीसी


पारदर्शिता के साथ हो आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली, सरकारी भवनों में होगा संचालन : डीसी


जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा

रामगढ़, 14 जून (हि.स.)। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। कहीं से भी शिकायत आती है तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 2023- 24 में किए गए कार्यों व 2024- 25 में किए जाने वाले कार्य योजना के संबंध में उपायुक्त को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में डीसी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की लंबित रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए आयोजित किए जा रहे आमसभा की समीक्षा के क्रम में निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र संचालन कर रहे आंगनबाड़ी सहिया सेविकाओं को बच्चों का उपस्थित डाटा गलत भरने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से करें लैस

डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को जिले के सभी वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों जो कि वर्तमान में सेविका या सहायिका के निजी भवनों में या अन्य भवनों में संचालित हो रहे हैं, उन सभी भवनों को चिन्हित कर नए भवन निर्माण के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनमें बिजली, चापानल एवं शौचालय नहीं है उनमें जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

नई ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के लिए भेजे प्रस्ताव

बैठक में डीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए नई ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के क्रय के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए बच्चों व अन्य लाभुकों को लाभान्वित करने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित करते हुए बच्चों के साथ लोगों को भी बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story