अंधविश्वास में हुआ हरैया गोलीकांड, महिला सहित रिटायर सीसीएल कर्मी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंधविश्वास में हुआ हरैया गोलीकांड, महिला सहित रिटायर सीसीएल कर्मी गिरफ्तार


पलामू, 1 अप्रैल (हि.स.)। पांकी थाना क्षेत्र के हरैया में कैलू साव पर गोली अंधविश्वास में चलाई गई थी। इस गोली कांड को रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नान्हू मोची, राजदेव साहू व उसकी पत्नी सुषमा देवी ने षड्यंत्र रचकर चलवायी थी। पुलिस ने इस कांड के साजिशकर्ता रिटायर्ड सीसीएलकर्मी और महिला आरोपी सुषमा देवी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति राजदेव साव फरार है।

28 मार्च की रात में कैलू साव के घर में घुसकर उसके जबड़े में गोली मार दी गई थी। प्रशिक्षु आईपीएस सह पांकी के थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में कांड के उद्वेदन के लिए टीम बनाई गई। इस क्रम में पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड सीसीएल कर्मी नान्हू मोची, राजदेव साव और उसकी पत्नी सुषमा का इसमें षड्यंत्र नजर आया। पुलिस ने छानबीन में पाया कि हत्या करने के इरादे से कैलू पर गोली चलाई गई थी।

नान्हू मोची ने पूछताछ में बताया कि चार वर्षों से उसके इकलौते पुत्र पर ओझा गुनी करके कैलू ने उसे कपकपी की बीमारी करवा दी है। बेटे का बहुत से डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई। ऐसे में अंधविश्वास में आकर राजदेव और उसकी पत्नी के साथ हत्या का षडयंत्र किया।

वहीं सुषमा देवी के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार वर्षों पहले उसके भसुर की मौत कैलू साव द्वारा किए गए ओझा गुणी के कारण हो गई थी। कुछ वर्ष पूर्व उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की घटना में कैलू साव का भतीजा शामिल था। पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया था, लेकिन कैलू साव ने उसे जेल से जल्द बाहर निकलवा लिया था। इसके अलावा उसके पति राजदेव के पैरों की बीमारी बहुत दिनों से ठीक नहीं हो रही थी। इन सभी के पीछे कैलू साव द्वारा ओझा गुणी का कारण बताया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story