महिला कोषांग की बैठक में पांच दंपति जोड़े में हुआ समझौता

महिला कोषांग की बैठक में पांच दंपति जोड़े में हुआ समझौता
WhatsApp Channel Join Now
महिला कोषांग की बैठक में पांच दंपति जोड़े में हुआ समझौता


दुमका, 28 अप्रैल (हि.स.)। महिला थाना परिसर में रविवार को महिला कोषांग की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुपमा सोरेंग ने की। कोषांग की बैठक में आपसी सुलह-समझौता से पांच पारिवारिक वादों का निपटारा करते हुए जोड़े दंपति को विदा किया गया।

कोषांग सदस्यों ने जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोची कुम्हार गांव निवासी मूर्ति देवी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल डंगालपाड़ा निवासी मितन दास के बीच सुलह कराया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव निवासी प्रकाष मिर्धा और नगर थाना क्षेत्र के एसपी कॉलेज के पिछे कड़हलबील निवासी लक्ष्मी देवी के बीच सुलह हुआ।

गोड्डा जिले के पथरगामा निवासी वर्तमान में दुमका के नगर थाना क्षेत्र के राखाबानी बागनोचा में रहने वाले रूपा कुमारी एवं नगर थाना क्षेत्र के राखाबानी निवासी मनोहर कुमार के बीच सुलह हुआ। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजयपुर निवासी रीता देवी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरूवा विजयपुर निवासी नारायण पाल के बीच सुलह हुआ। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी अनीता देवी एवं बसंत ठाकुर के बीच आपसी सुलह-समझौता हुआ। एक अन्य मामले में एक पक्ष के अनुपस्थित होने के कारण सुहल नहीं हो सका। कोषांग सदस्यों ने कई वर्षो से एक-दूसरे से दूर रहे दंपति को विधिवत सिंदूर डलवा और मंगलसूत्र पहना आर्शीवाद देकर विदा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story