जींद : हमले के विराेध में वर्क सस्पेंड करेंगे बिजली कर्मी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : हमले के विराेध में वर्क सस्पेंड करेंगे बिजली कर्मी


जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना में बिजली कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में अब सफीदों के साथ-साथ पिल्लूखेड़ा के बिजली कर्मचारियों ने भी सोमवार से वर्क सस्पेंड करने का फैसला लिया है। यह फैसला सफीदों में शुक्रवार को निगम कार्यालय में चल रहे धरने-प्रदर्शन के नाैवें दिन लिया गया। धरने पर कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि जब तक कर्मचारियों के ऊपर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तथा कानून अनुसार उनको सजा नहीं मिलती, तब तक बेमियादी धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र भारद्वाज, पंकज भाटिया, सीता राम पांचाल, अनिल पूनिया, सुरेश खर्ब, राकेश चंद्र, मणि राम, प्रदीप, राम अवतार, सुभाष, रतन लाल, विक्रम सिंह, सुनील कुमार, संदीप गांगोली, संदीप आर्य, सुभाष रोहिला, श्रीपाल, अमित कुमार, मनीष, रामनिवास व दलेर सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story