सभी ट्रेड यूनियनों ने बीएसएल विस्तारीकरण अभियान को दिया समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
सभी ट्रेड यूनियनों ने बीएसएल विस्तारीकरण अभियान को दिया समर्थन


बोकारो, 30 जुलाई (हि.स.)। बोकारो स्टील प्लांट के सभी ट्रेड यूनियनों ने इसके विस्तारीकरण परियोजना को शुरू कराने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर इसके लिए चलाए जा रहे महाहस्ता़क्षर अभियान का समर्थन किया है।

अभियान के संयोजक कुमार अमित के पहल पर इंटक के वीरेंद्रनाथ चौबे, किम्स के राजेन्द्र सिंह, एटक के विद्यासागर गिरी और रामाश्रय प्रसाद, बीएमएस के रंजय कुमार, बीडू के संदीप कुमार, बीएकेएस के हरिओम एवं बोकारो कर्मचारी पंचायत के रामाकान्त वर्मा, बोकारो मज़दूर समाज के राजेश महतो ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा।

इनके अलावे रोटरी क्लब के नरेन्द्र सिंह, प्लांट होल्डर एसोसिएशन के राजेन्द्र विश्वकर्मा, सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के ज्योति प्रकाश द्विवेदी तथा बैंकर्स एसोसिएशन के सिद्धेश नारायण दास ने भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर बोकारो के विकास के लिए इस अभियान में अपने संगठन का समर्थन दिया।

इसके पूर्व होमगार्ड, पूर्व सैनिकों, निजी विद्यालयों का एसोसिएशन सहोदया और अयप्पा सेवा संगम ने भी इस अभियान का समर्थन किया है।

कुमार अमित ने सभी को आगामी तीन अगस्त को सेक्टर-2 कला केन्द्र में इस अभियान के समर्थन में आयोजित होने वाले संगोष्ठी कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया है। सभी ने इस संगोष्ठी में शामिल होने की बात कही है। कुमार अमित ने बताया कि बोकारो के विकास और यहां के बेरोज़गार और विस्थापित युवाओं के रोजगार के लिए विस्तारीकरण और बीजीएच के बेहतरी के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सामाजिक संगठनों से मिलने का क्रम जारी रहेगा। अभियान के तहत दो लाख लोग इसके लिए रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे एवं 10 हजार लोग प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर अपनी भावनाओं से अवगत कराएंगे।

इस अवसर पर अतुल सिंह, निवारण महतो, शशिभूषण, चन्द्रप्रकाश, योगेन्द्र कुमार, गणेश कुमार भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story