विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करें कार्यकर्ता: नीलकंठ
खूंटी, 8 जनवरी (हि.स.)। खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस बात पर विशेष ध्यान दें कि केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ जरूरतमंदों को मिले।
विधायक सोमवार को विकसित संकल्प यात्रा को लेकर खूंटी के नामकोम बस्ती में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की संकल्प भारत यात्रा के संबोधन को इएलईडी के माध्यम से सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक विकसित भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। मौके पर सुरेश जायसवाल, अर्जुन पाहन, जनार्दन मिश्रा, लव चौधरी, किशु तिवारी, सीताराम महतो, मनोज गोप, प्रशांत कुमार, चमरा महतो आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।