अयोध्या से खूंटी पहुंचा अक्षत कलश, पूजन-आरती के बाद निकली नगर यात्रा
-श्रीराम मंदिर अयोध्या का अच्छत कलश जन-जन तक पहुंचेगा: विशाल चंद्रा
खूंटी, 2 दिसंबर (हि.स.)। हिंदूस्तान की हृदय स्थली भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से शनिवार को खूंटी पहुंची अक्षत कलश की नगर पंचायत क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में भगत सिंह चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा‘-अर्चना और आरती के बाद नगर यात्रा निकाली गई। इस दौरान विहिप और बजरंग दल समेत समाज के कई लोगों ने मंदिर में घंटा-शंख के साथ अक्षत कलश की महाआरती की। साथ ही मंगल कलश का नगर भ्रमण कराया गया।
कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे और जयघोष के साथ भगत सिंह चौक से मुख्य सड़क होते हुए पिपरा टोली स्थित श्री राम मंदिर तक यात्रा पहुंची, जहां अक्षत कलश कों विश्राम दिया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विहिप के जिला मंत्री विशाल चंद्र ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला का भव्य मंदिर पूरे देशवासियों के तन-मन-धन समर्पण से बन चुका है, जिसका उद्घाटन होना है। पूरे देशवासियों के घरों तक अक्षत कलश के माध्यम से संदेश देना है। उन्होंने बताया कि 1992 में अयोध्या के श्रीराम रोटी के संदेश प्रसाद ने जिस प्रकार हृदय को स्वच्छ बनाकर शक्ति प्रदान की थी, उसी प्रकार इस बार उक्त मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अक्षत कलश गांव-गांव तक जाएगा। विहिप के खूंटी जिला में आनेवाले 14 प्रखंडों की 185 पंचायतों के 1200 गांवों तक यात्रा जाएगी। अक्षत कलश की नगर यात्रा में जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला मंत्री विशाल चंद्र, जिला सह मंत्री संजय साहू, नगर अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, नगर सह मंत्री संजय गुप्ता, नगर संयोजक शुभम कुमार, जिला सह संयोजक प्रकाश अधिकारी, ओम प्रकाश कश्यप, अश्विनी मिश्र, शशि पांडेय, महावीर राम, सुरेश जायसवाल, राजेश मुण्डा, संजय जायसवाल, रोहित साहू, बाबू सोनी, पंकज चौरसिया, प्रशांत, भीम सहित कई लोग शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।