घर से अगवा कर युवक की जमकर पिटाई, भाजपा नेता पर लगाया गया आरोप

घर से अगवा कर युवक की जमकर पिटाई, भाजपा नेता पर लगाया गया आरोप


मेदिनीनगर, 25 मई (हि.स.)। सतबरवा थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहने वाले पवन सिंह उर्फ सोनू सिंह को उसके घर से अगवा कर उसकी जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में भाजपा के सदर मेदिनीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जवाहर चन्द्रवंशी और उसके रिश्तेदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। युवक को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में गुरूवार को भर्ती किया गया है।

इस सिलसिले में सोनू की पत्नी मनीषा सिंह ने सतबरवा थाना में जवाहर चन्द्रवंशी समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। एमआरएमसीएच में मनीषा ने गुरूवार की दोपहर बताया कि किसी केस की गवाही में उसके पति समेत कई रिश्तेदारों के नाम हैं। दो तीन दिन बाद गवाही होनी है। जवाहर और उसके रिश्तेदार गवाही देने के खिलाफ हैं। बुधवार की रात 8.30 बजे जवाहर चन्द्रवंशी एवं अन्य लोग उसके पति को जबरन पकड़कर घर से ले गए और कमरे में बंद कर जमकर पिटाई की। पिटाई से सोनू सिंह के शरीर पर कई जगह चोट के निशान बन गए हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक शराब के नशे में था। लगाए गए आरोप की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है।

इधर, जवाहर चंद्रवंशी ने बताया कि सोनू सिंह पिता गरजू सिंह हमेशा शराब के नशे में रहता है। बुधवार की रात्रि में मेरे घर में घुसकर परिजनों तथा अन्य लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था। युवक को पकड़कर सतबरवा पुलिस को सौंप दिया गया है। मारपीट करने का आरोप बेबुनियाद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story