टेस्ट में हो गए पास तो अधिकारी घर पहुंचाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस

WhatsApp Channel Join Now
टेस्ट में हो गए पास तो अधिकारी घर पहुंचाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस


डीटीओ ने घर-घर जा कर वितरित किया ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड

रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ डीसीचंदन कुमार जिला परिवहन कार्यालय को पूरी तरीके से पारदर्शी कर दिया है। अब वाहन चलनेवालों को घर-घर जाकर अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड पहुंचा रहे हैं। डीटीओ मनीषा वत्स ने ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ड्राइविंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड दिया।

बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने जिले के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों में 6 अभ्यर्थियों के घर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड दिया। राजेश प्रसाद पतरातू बस्ती रामगढ़, चंदन कुमार बरकाकाना, संतोष गुप्ता पारसोतीया रामगढ़, शुभम बेदिया रामगढ़ कैंट सहित अन्य के बीच वितरण किया गया। साथ ही मौके पर लोगों को आस्वस्थ किया कि ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद ड्राइविंग टेस्ट में सफल के उपरांत शीघ्र ही परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन किए गए लोगों के बीच पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत रहती है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया काफी आसान एवं पारदर्शी है। योग्य पात्र किसी भी प्रज्ञा केंद्र से या स्वयं भी www.sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं।

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे। साथ ही सभी वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story