सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-साहिबगंज मार्ग किया जाम

WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना मे मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दुमका-साहिबगंज मार्ग किया जाम


साहिबगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। सड़क दुर्घटना में बरहेट थाना क्षेत्र के कुसमा गांव के राम प्रसाद पंडित की मौत के बाद शुक्रवार को दुमका साहिबगंज सड़क को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। गुरुवार को कुसमा गांव के राम प्रसाद पंडित ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने तलबड़िया करमगाछ के पास सड़क को जाम कर दिया।

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बरहेट बीडीओ सह अंचलाधिकारी अंशु कुमार पांडेय,थाना प्रभारी पवन कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य राजाराम मरांडी के अलावा अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक की ओर से दो लाख रुपये देने को कहा गया। तुरंत पचास हजार रुपये नगद देने की बात पर सड़क जाम लगभग डेढ़ घंटे बाद समाप्त हुआ। इस दौरान वाहनों का आवागमन ठप हो गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story