रिम्स में होगा आफताब अंसारी का पोस्टमार्टम

WhatsApp Channel Join Now
रिम्स में होगा आफताब अंसारी का पोस्टमार्टम


रिम्स में होगा आफताब अंसारी का पोस्टमार्टम


रामगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)।

रामगढ़ थाना परिसर से फरार होने के 48 घंटे के बाद आफताब अंसारी की लाश दामोदर नदी से मिली। लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस रविवार को सदर अस्पताल पहुंची। यहां मेडिकल टीम बनाई गई थी और दंडाधिकारी की नियुक्ति भी हुई थी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के लिए पहुंची मेडिकल टीम ने देखा कि आफताब अंसारी की लाश काफी बुरी अवस्था में है। रामगढ़ सदर अस्पताल में जितनी व्यवस्था है उस आधार पर उसका पोस्टमार्टम हो पाना संभव नहीं है। मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम के लिए आफताब अंसारी की लाश को रिम्स रेफर कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story