टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 650 लोगों को दिया गया एडल्ट बीसीजी टीका

WhatsApp Channel Join Now
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 650 लोगों को दिया गया एडल्ट बीसीजी टीका


टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 650 लोगों को दिया गया एडल्ट बीसीजी टीका


रामगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य के निमित झारखण्ड राज्य में रामगढ जिला सहित कुल 12 जिलों को एडल्ट बीसीजी टीकाकरण के प्रतिरक्षण के लिए चुना गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडल्ट बीसीजी टीकाकरण शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया गया।

प्रतिरक्षण का मुख्य उदेश्य देश व रामगढ़ जिले में टीबी के इंसिडेनस को कम करना है। एडल्ट बीसीजी टीकाकरण प्रतिरक्षण के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, पांच वर्ष पूर्व तक के टीबी मरीज, तीन वर्ष पूर्व के मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति, धुम्रपान करने वाले, कुपोषित व्यक्ति, मधुमेह से पिडित व्यक्ति, 60 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के टिका लगाया जाना है।

एडल्ट बीसीजी टीकाकरण प्रतिरक्षण हेतु संबंधित व्यक्ति को अपनी सहमती प्रदान करनी होगी। तब ही प्रतिरक्षण हेतु वे योग्य माने जाएगें। शिविर के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा० स्वराज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० राजकुमार चौधरी, एसटीएस रूपलाल ठाकुर, अनिल कुजुर, सुशांत कुमार गौरव, बीएएम आनंद लाल गुप्ता, बीपीएम जय प्रकाश राम, मो० अकमल अंसारी, बीटीटी दीपिका देवी, मंजू देवी, कामेश्वर कुमार, पंकज सिन्हा, मनोज कुमार, सुनिता कुमारी, अनिता कुमारी एएनएम के द्वारा 650 लोगों को एडल्ट बीसीजी टीकाकरण के तहत प्रतिरक्षित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story