कुएं में गिरने से किशोरी की मौत
खूंटी, 25 अप्रैल (हि.स.)। जरियागढ थाना क्षेत्र के नगडा गांव निवासी संजय गोप की पुत्री दीपिका कुमारी (14) की मौत कुएं में गिरने से हो गई।
जानकारी के अनुसार दीपिका कुमारी अपने नाना शिवाजी गोप के घर नगडा गांव में शादी समारोह में शामिल होने अपने घर रेगरे छोटका टोली से आई थी। बुधवार को खाना खाने के बाद वह खेत तरफ गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर घरवाले उसकी खोजबीन करने लगे, तो उन्हें लोगों ने बताया कि दीपिका खेत तरफ गई हैं। स्वजन जब उधर ये, तो कुएं में दीपिका के शव को देखा। उसे बाहर निकाला गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना जरियागढ थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस नगडा गांव पहुंची और किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेजा दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।