साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी


साहिबगंज,20 ( हि. स.)।पुलिस अधीक्षक और सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर साहिबगंज शहर के कई होटलो में रविवार रात को जिला प्रशासन ने छापेमारी की।

छापेमारी में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह, सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू शामिल थे। जिन होटलों में प्रशासन ने छापेमारी की। इनमें ग्रीन होटल,आकाशगंगा होटल सहित अन्य नाम शामिल है।

वहीं प्रशासन की ओर से कार्रवाई से होटल संचालकों में अफरा तफरी गई। छापेमारी में नगर थाना के पुलिस बल भी शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story