अधूरे निर्माण पर टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

अधूरे निर्माण पर टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
अधूरे निर्माण पर टोल टैक्स वसूली का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन


पलामू, 12 जून (हि.स.)। नेशनल हाइवे 139 से जुड़े सभी तरह का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद ही इस सड़क पर टोल टैक्स चालू किया जाए। यह मांग जिले के हरिरहगंज के स्थानीय लोगों ने बुधवार को रखी है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन की अगुवाई में तकरीबन 80-90 लोग कौवाखोह स्थित टोल टैक्स स्थल पर पहुंचे, यहां उन्होंने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की और अपनी मांगे रखी।

राजीव रंजन ने कहा कि अभी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और एनएचएआइ टोल टैक्स चालू करने की सोच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि टोल टैक्स पर स्थानीय लोगों को सुविधा मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्हें अपने छोटे-मोटे कार्यों को लेकर दिन भर में कई बार टोल पार करने की जरूरत पड़ेगी। उनकी मांगों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाना भी शामिल है।

इस मौके पर विजय प्रजापति, गोलू सिंह, शंभू यादव, प्रदीप कुमार, निखिल प्रसाद, अजय कुमार, प्रीतम मेहता, अजय प्रजापति, राजू प्रजापति, सोनू रजक, सनी विश्वकर्मा, राहुल राजा आदि मौजूद थे। विदित हो कि एनएच 139 निर्माण कार्य जारी है। इससे लोगों की सुविधा बढ़ेगी, लेकिन टोल टैक्स वसूली को लेकर उनमें चिंता भी व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story