अपर समाहार्ता ने जनता दरबार में कई समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

WhatsApp Channel Join Now
अपर समाहार्ता ने जनता दरबार में कई समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान


अपर समाहार्ता ने जनता दरबार में कई समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान


देवघर, 04 नवंबर (हि.स.)। देवघर के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता हीरा कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर जिलास्तर के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे, जिससे कि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग की ओर से किया जा सके।

जनता दरबार में जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, 'मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना', 'फसल बीमा योजना', भू-राजस्व, पेंशन और आवास से जुड़े मामलों को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। अपर समाहर्ता ने वहां उपस्थित लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा।

अपर समाहर्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की ओर से आए सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने जनता दरबार के माध्यम से कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि (फीडबैक) उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके।

-------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story