भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता पवन कुमार का निधन
खूंटी, 12 मई (हि.स.)। स्थानीय बगड़ू गांव निवासी और भाजपा के सक्रिया कार्यकर्ता पवन कुमार कश्यप का शनिवार को देर रात निधन हो गया। पवन कुमार भाजपा के बूथ अध्यख थे। उनका इलाज सेवा सदन रांची में चल रहा था।
रविवार को गांव के मुक्तिधााम में उननका अंतिम संस्कार किया गया।पवन कें निधन की सूचना मिले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर जितेंद्र कश्यप, परमेश्वर प्रसाद, सती लाल कश्यप, परमानंद कश्यप, महावीर राम, आनंद राम, अनूप साहू, ज्योतिष भगत, सूरज कुमार कश्यप, संजय कश्यप, मनोज कुमार सांसद प्रतिनिधि आदि ने शोक व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।