महिला की हत्या के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खूंटी, 6 जुलाई (हि.स.)। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोपित कंदरू तिग्गा उर्फ कंदरू उरांव (45) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में खूंटी पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि डुमारी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। इसके आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी दल ने डुमारी गांव स्थित मृतक अमृता देवी के शव को कब्जे में लिया तथा घटना में प्रयुक्त लकड़ी के टुकड़े को भी जब्त कर लिया। छापामारी दल ने डुमारी स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल से अभियुक्त कंदरू उरांव को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहनी हुई खून लगी शर्ट को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में कर्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।