अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर


अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर


दुमका, 4 मई (हि.स.)।जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर भुरकुंडा गांव के समीप अज्ञात हाईवा की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौत हो गई। वहीं एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गयां। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक बाईक सवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। मृतक की शिनाख्त काठीकुंड थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी तुफान अंसारी (18) के रूप में हुई। वहीं घायल लाल बाबु अंसारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों बाईक सवार दुमका से घर की ओर जा रहे थे, जहां भुरकुंडा के मझियाड़ा गांव के समीप अज्ञात हाईवा की चपेट में आ गये। घटना में मौके पर ही एक बाईक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story