पिकअप और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

WhatsApp Channel Join Now
पिकअप और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दो घायल


पिकअप और ट्रक में टक्कर, एक की मौत, दो घायल


लातेहार , 21 जुलाई (हि.स.)।लातेहार जिला मुख्यालय के करकट मोहल्ले के पास रविवार को रांची -डालटेनगंज मुख्य मार्ग पर पिकअप वाहन और ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान पलामू के बारीडूबा गांव निवासी गोल्डन खान (40) के रूप में हुई है। जबकि घायलों में पलामू निवासी नीरज कुमार और चंदन कुमार शामिल है।

जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पर मछली लेकर वाहन चालक रांची से डालटेनगंज की ओर आ रहा था। वहीं इसी दौरान लातेहार के करकट के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से पिकअप की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकअप पर सवार चालक गोल्डन समेत दो अन्य लोग गाड़ी में ही फंस गए। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के पश्चात गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तीनों को अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने गोल्डन खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायल युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। इधर इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story