राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अभाविप ने निकाली शोभा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अभाविप ने निकाली शोभा यात्रा


दुमका, 11 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई ने रविवार को शोभा यात्रा निकाला। शोभा यात्रा रसिकपुर से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए विवेकानंद चौक तक पहुंची। जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्व एवं वर्तमान चुनौतियों के प्रति जागरूक करना था। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं संगठन कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, युवा शक्तिः राष्ट्र शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद अमर रहें जैसे प्रेरणादायक नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

हाथों में बैनर एवं तख्तियां लिए युवाओं ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिखाया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को अपने कर्तव्यों और क्षमताओं को पहचानने का अवसर है।

स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रभक्त बनने की प्रेरणा दी। अभाविप ने आज के युवाओं के समक्ष उपस्थित गंभीर समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। संगठन ने कहा कि वर्तमान समय में युवा नशाखोरी, बेरोजगारी, मानसिक तनाव, दिशाहीनता एवं नैतिक मूल्यों के पतन जैसी चुनौतियों से जूझ रहे है। इनसे निपटने के लिए युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच को अपनाना होगा।

संगठन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा को केवल नौकरी तक सीमित नहीं रखें, बल्कि समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को भी समझें। सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने, अफवाहों एवं नकारात्मकता से दूर रहने, नशे से दूरी बनाकर खेल, योग एवं रचनात्मक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करने का अपील किया।

इसके साथ ही अभाविप ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, सामाजिक समरसता बनाए रखने एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए युवाओं को आगे आने का आग्रह किया।

संगठन ने कहा कि जब युवा जागरूक और संगठित होंगे, तभी देश सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगा। शोभा यात्रा के समापन पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। शोभा यात्रा में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक तिवारी, नगर अध्यक्ष डॉ वीरेंद्रचंद गोरई, नगर उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र झा, विवेक धार, विनोद कुमार, आदित्य कुमार, मिलन कुमारी, आशीष कुमार, मनीष मंडल, सुमित यादव, नवल कापड़ी, अमन सेन, राज केसरी, अनुज कुमार, अनूप दत्ता, रितेश कुमार, अभिनंदन कुमार, शुभांशु झा, पंकज मुर्मू, सुभाष मुर्मू समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story