विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लघु भारत का होगा दर्शन: कमलेश महतो
खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में सात से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बुधवार को खूंटी में पोस्टर का विमोचन किया गया। मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक कमलेश महतो ने कहा कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में खूंटी से आठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में होनेवाला राष्ट्रीय अधिवेशन ऐतिहासिक होगा, इसमें लघु भारत का दर्शन होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में देश-विदेश से आने वाले विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओ और अध्यापकों का शिक्षा एवं अन्य सामाजिक विषयों से संबंधित सम्मेलन होगा। एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर विद्यार्थियों के बीच उत्साह का माहौल है।
इस मौके पर जिला सह संयोजक प्रकाश टूटी, नगर मंत्री राहुल कुमार, एसएफएस प्रमुख पवन कुमार महतो, अनामिका कुमारी, सुमन कुमारी, हीरांजलि हेमरोम, विवेक कुमार, प्रवीण नाग, अजय जायसवाल, सहिंदर महतो, नितेश कुमार, लक्ष्मीनारायण साहू आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।