पलामू में अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड वोटरों की सूची होगी तैयार

पलामू में अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड वोटरों की सूची होगी तैयार
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड वोटरों की सूची होगी तैयार


पलामू में अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड वोटरों की सूची होगी तैयार


पलामू, 12 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का निबंधन, एएसडी वोटर वेरिफिकेशन, सीनियर सिटीजन वेरिफिकेशन, ईपी जेंडर रेश्यो वेरिफिकेशन आदि की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उपायुक्त ने एएसडी (अब्सेंट, शिफ्टेड या डेड) वोटरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। आवश्यकतानुसार फॉर्म 7 भरकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने तीनों श्रेणी के वोटरों का अलग-अलग सूची बनाने पर बल दिया। साथ ही कहा कि मृत मतदाताओं की सूची अलग होगी वहीं शिफ्टेड वोटर जो मूल रूप से कहीं के वोटर हैं लेकिन शादी के बाद ससुराल में रह रहे हैं या नौकरी व अन्य कारणों से बाहर रह रहे हैं और वो अपना नाम वर्तमान पते पर मतदाता सूची में निबंधन कर चुके हैं, उनका नाम इस सूची में रहेगा।

इसी तरह अब्सेंट वोटर वे हैं जो पढ़ाई या अन्य कारणों से लगातार बाहर रह रहें हैं। शादी ब्याह या अन्य खास अवसरों पर आते हैं। उस वोटर की आने की संभावना बनी रहती है। इन तीनों श्रेणियों को बेहतर ढंग से समीक्षा करते हुए सब सूची को आचार संहिता लगने से पूर्व अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी को वीएचए एप इंस्टॉल करने पर बल दिया साथ ही सभी को अन्य दूसरों लोगों को भी एप इंस्टॉल करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ब्लॉक की समीक्षा करते हुए एएसडी वोटरों की सूची को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसएसआर के दौरान भी इन श्रेणियों के वोटर की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने सभी को चुनाव के पूर्व होने वाले सभी प्रशिक्षणों में भाग लेने व प्रशिक्षणों में बताये जाने वाले बातों को अपने अंदर आत्मसात करने पर बल दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story