अब लालगढ में अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी कार
मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं, एक घंटे तक परिचालन बाधित
पलामू, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला अंतर्गत बरवाडीह-गढवारोड रेलखंड के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि मालगाड़ी के आने से पहले ही कार में सवार व्यक्ति जान बचाकर भाग निकले। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। बड़ा हादसा टल गया। कुछ घंटों तक रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा।
पिछले माह में भी उसी जगह पर एक बोलेरो ट्रेन से टकरा गई थी। घटना के संबंध में वहां मौजूद लोगों ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक कार फंस गयी। चालक कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। हालांकि इसी बीच उसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आ जाने से चालक समेत अन्य सवार फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग से पार करने में हुआ हादसा
बताया जाता है कि लालगढ़ में अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान यह हादसा हुआ। कार (जेएच 01 एफ एम 4647) गढ़वा की ओर जा रही थी। 25 मार्च को ही गाड़ी खरीदी गई थी। इस संबंध में शुक्रवार को गाड़ी के मालिक और चालक पर धारा 154, 147, 174 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि घटना गुरुवार रात नौ बजे की है। रेलवे टाइम टेबल के अनुसार 21.10 घटना हुई और 22.05 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।