आराध्या ट्रेडर्स ने बंटी के बैंक खाते में डाले लाखों रुपये

WhatsApp Channel Join Now
आराध्या ट्रेडर्स ने बंटी के बैंक खाते में डाले लाखों रुपये


रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले के बिहार फाउंड्री कंपनी को चूना लगाने वाले कर्मचारी ने अवैध तरीके से लाखों रुपये कमाए थे। कंपनी के जीएम एडमिनिस्ट्रेशन सिंधुराज सिंह ने पुलिस को बताया कि आंतरिक जांच के दौरान बंटी कुमार के बैंक खातों की जांच हुई थी।

कंपनी के कर्मचारी होने के नाते बंटी हाई ग्रेड आयरन ओर की क्वालिटी को लो क्वालिटी का बता कर आराध्या ट्रेडर्स को कम कीमत पर बेहतर उत्पाद उपलब्ध करा रहा था।

आराध्या ट्रेडर्स को हो रहे मुनाफे का हिस्सेदार बंटी बन गया था। आराध्या ट्रेडर्स के मालिक और उसके को-ऑर्डिनेटर लगातार बंटी से संपर्क में थे। यहां तक कि लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन आराध्या ट्रेडर्स की तरफ से बंटी के बैंक खाते में हुए थे। जब कंपनी को इस गोरख धंधे का पता चला, तब तक लगभग दो करोड़ का नुकसान कंपनी को हो चुका था। यह सिर्फ एक अनुमान ही लगाया गया है। पुलिस की जांच के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story