'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में 14149 आवेदन आए, 372 का ऑन स्पॉट निष्पादन

'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में 14149 आवेदन आए, 372 का ऑन स्पॉट निष्पादन
WhatsApp Channel Join Now
'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में 14149 आवेदन आए, 372 का ऑन स्पॉट निष्पादन


पलामू, 28 नवंबर (हि.स.)।‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया गया। पूरे दिन चले कार्यक्रम में 14149 आवेदन आए, जिसमें से 372 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। पांकी प्रखंड के आसेहार पंचायत के शिविर में जिले के उपायुक्त शामिल हुए।

मौके पर उन्होंने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक पदाधिकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहने पाये, इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में आए लोगों को आवेदन देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पारदेसीय छात्रवृत्ति योजना, अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्ति को आच्छादित करने का कार्य हो रहा है।

उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी ने शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

उपायुक्त ने ठंड को देखते हुए कम्बल, धोती-साड़ी लूंगी, स्कूली बच्चों को पोषाक आदि परिसंपत्तियों का वितरण किया। शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत चेक दिया गया। पांकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुंवर सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का अधिक-से-अधिक लाभ लेने की अपील की।

पांकी में आयोजित शिविर में 825 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इसमें कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। 24 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म दिया गया । 10 बच्चों के बीच निरूशुल्क साइकिल वितरण किया गया तथा 22 आवेदन गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए गए।

आयोजित कार्यक्रम में मुखिया देवसागर राम, उप मुखिया अमित शर्मा, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story