कंप्यूटर ऑपरेटरों को आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए मिला प्रशिक्षण

कंप्यूटर ऑपरेटरों को आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए मिला प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कंप्यूटर ऑपरेटरों को आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए मिला प्रशिक्षण


पलामू, 22 नवंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिले की 21 प्रखंडों की सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में आने वाले लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने व कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा इस दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले के सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को विभिन्न विषयों से संबंधित बुधवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को लॉगिन आईडी बनाने तथा कैंप की डिटेल को भरने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही किस आवेदन को कौन पेज में अपलोड करना है, रजिस्ट्रेशन पर्ची कैसे निकलेगा आदि विषयों पर जानकारी दी गयी।

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह तथा यूआईडी डीपीओ उदय व ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज कुमार पांडेय ने सभी प्रखंड व नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के बाद सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों को कैंप डिटेल और अन्य विवरण का ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराने संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story