आत्मनिर्भरता के लिए गरीबों तक पहुंचाई जा रही केंद्र की योजनाएंः सांसद

आत्मनिर्भरता के लिए गरीबों तक पहुंचाई जा रही केंद्र की योजनाएंः सांसद
WhatsApp Channel Join Now
आत्मनिर्भरता के लिए गरीबों तक पहुंचाई जा रही केंद्र की योजनाएंः सांसद


पलामू, 26 दिसंबर (हि.स.)। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गांव के गरीब, दलित, आदिवासी महिला, किसान युवाओं को प्राथमिकता में रखकर चलाई जा रही है। लेकिन आज भी बहुत लोग इन योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित है और उन गरीब लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही यह भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। सांसद जिले के पाटन प्रखंड के महुलिया व नावाखास में आयोजित कार्यक्रम में कही।

सांसद ने कहा कि विकसित देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पंचायत तक भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पहुंचायी जा रही है। श्याम नारायण दुबे ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी आज तक गरीबी उन्मूलन नहीं हो पायी, क्योंकि सरकारें बनती थी और भ्रष्टाचार बढ़ता जाता था। पहली बार पीएम मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए धरातल पर योजनाओं का क्रियान्वयन लाभुको को तक सीधे पहुंचने का कार्य किया है।

बीडीओ अमित कुमार झा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता के बीच में बताते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने गांव में बतायी गयी केंद्र सरकार की योजनाओं को सभी लोगों को बताएं, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सके। कार्यक्रम में लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story